RBI Repo Rate Hike Impact: बुधवार को आरबीआई के रेपो रेट और सीआरआर में बढ़ोतरी के फैसले के बाद कर्ज महंगा होने की शुरुआत हो गई है. निजी क्षेत्र की दिग्गज आईसीआईसीआई बैंक और सरकारी क्षेत्र की बैंक ऑफ बड़ौदा ने कर्ज महंगा कर दिया है. इन बैंकों ने आरबीआई के घोषणा के बाद रेपो रेट से जुड़े होम लोन को महंगा कर दिया है.
ये भी पढ़ें
Inflation: जानें, महंगाई के दौर में कैसे करें बचत निवेश, और कैसे घटा सकते हैं ईएमआई?
Indian Railway: ‘श्री रामायण यात्रा’ ट्रेन के जरिए करें दो देशों का सफर, जानें यात्रा के सभी डिटेल्स